साइबर धोखा-धड़ी, ठगी जालसाजी को लेकर शासन प्रसाशन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा लोगो को इससे बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा। लेकिन साइबर ठगों के नये नये लालच में भोले भाले लोग पड़ ही जा रहे है ऐसे ही एक मामला रमना प्रखंड अंतर्गत सिलीदाग पंचायत के निरंजन कुमार के साथ घटी जिसमे निरंजन से 25 हजार रूपये कि ठगी कर लिया गया। इस बात का पता भुक्त-भोगी को तब चला ज़ब उससे जेसीबी के बदले और पैसे भेजनें को बोला गया।
भुक्त भोगी गोपाल साह के 30 वर्षीय बेटा निरंजन कुमार ने बताया की सोशल मिडिया फेसबुक के माध्यम से जेसीबी विक्री का विज्ञापन देख कर अपना नाम नंबर सब्मिट कर दिया इसके बाद कुमार साहू पिता कृष्णा साहू वार्ड 6अम्बेडकर चौक नहर पारा, रसोता जौनिगीर चांपा छत्तीसगढ़ के नाम से विडिओ कॉल आया और अपने को एयरफोर्स रिटायर्ड बताया गया जिससे अपने पहचान और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा गाड़ी का फोटा दिखाया गया,काफी बातचीत के बाद मामला आठ लाख पचास हजार रूपये में तय हुआ जिसके लिए पीड़ित निरंजन से अग्रिम राशि 25 हजार का मांग किया गया जिसके बदले गाड़ी भेजनें का गाड़ी लोड करते हुए का फोटो भेजा गया और बताया गया। गाड़ी लोड हो गया बाकी रकम भेजिए जबकि बात हुआ था गाड़ी मिलने के बाद शेष पैसे देने का पैसे देने के एक सप्ताह बाद भी गाड़ी नहीं आया और नहीं पैसे वापस हुए। थक हार कर पीड़ित ने रमना थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज किया