6 Jul 2025, Sun

कांडी थाना क्षेत्र में फुस की झोपड़ी में आग लगने से दो दुधारू पशु की हुई मौत, पांच पशु गंभीर रूप से जख्मी, लाखों का हुआ नुक्सान

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी पंचायत व गाँव के टोला बरवाडीह निवासी अरुण कुमार पिता कृष्णा मेहता के फुस की झोपड़ी में आग लगने से दो दुधारू मवेशी एक गाय व एक भैंस जलकर मर गए।साथ हीं दो गाय व एक भैंस तथा दो गाय का बच्चा आग से गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।साथ हीं उस झोपड़ी में रखे सामान जल कर राख हो गया।जिसमें 5 क्विंटल गेंहू,एक डीजल पम्प, एक बिजली मोटर पम्प, एक चारा मशीन, 50 किलो डिलेवरी पाईप व 40 क्विंटल गेंहू का भूसा साथ ही 10 क्विंटल पौटा के साथ लकड़ी बांस जल कर राख हो गया। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। आग कैसे लगी कारणों का पता नही चल सका है। इस आगजनी में लगभग सात लाख रुपये की संपति जलने का अनुमान है।

ग्रामीणों ने मोटर चालू कर व चापानल चलाकर बड़ी मुश्किल से काबू पा सके।अगर आग नही बुझ पाता तो और भयानक स्थिति हो सकता था। पीड़ित ने बताया कि हम सभी मवेशियों को खिला पिलाकर घर पर आ गए थे। गाँव के लोगों के शोर करने पर पता चला कि झोपड़ी में आग लगी है। घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद सुषमा कुमारी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहायता नम्बर 1967 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर मबेशी डॉक्टर को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर घायल मवेशियों का इलाज करवाया। साथ हीं उन्होंने पीड़ित को भरोषा दिलाया कि आगजनी में हुए नुकशान का हर सम्भव मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा।पीड़ित अरुण कुमार ने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की जांच करते हुए हुए नुकशान का उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *