कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटहुआँ गाँव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले में 12 महिला व पुरुषों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुआ है। ज्ञात हो कि 11 जून को मारपीट की घटना हुई थी। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि यह कांड की वादिनी कुंति देवी पति बिन्दु पासवान राजा घटहुआं निवासी के थाना को दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या- 58/025 के अन्तर्गत 12 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त पार्तवी देवी उम्र 40 वर्ष पति विशु पासवान, निभा देवी कुमारी पिता विशु पासवान , मंजू देवी पति राकेश पासवान उर्फ गुड्डु पासवान, राकेश पासवान उर्फ गुड्डु पासवान पिता नामालूम सभी ग्राम कवलदाग, थाना मोहम्मदगंज, जिला पलामू ,नेहा देवी पति उमेश पासवान निवासी काला पतरा थाना हुसैनाबाद पलामू ,अविनाश पासवान पिता सूर्यदेव पासवान,सुर्यदेव पासवान पिता लल्लु पासवान दोनों सुखबंधा निवासी,सुर्य पासवान की पत्नी,चन्द्गदेव पासवान पिता लल्लु पासवान व चन्द्रदेव पासवान की पत्नी ग्राम सुखबन्धा गढ़वा, महेश पासवान की पत्नी निवासी जरही थाना मेराल जिला गढ़वा तथा संगीता देवी पति सुनिल पासवान निवासी लमारीकला थाना कांडी जिला गढ़वा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गय़ा है।
थाना प्रभारी ने घटना के विषय मे बताया कि 11 जून को 11 बजे दिन में सभी अभियुक्तगण कुंती देवी के घर के पीछे आग जला रहे थे, तो सूचक के पति बिन्दु पासवान मना करने गये तब सभी लोग एक साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से घर में घुस गये तथा सभी हाथ में लाठी डंडा टांगी तलवार लेकर कुंती देवी के पति एवं बेटा अमित कुमार को मारपीट करने लगे। सभी लोग धारदार हथियार से वादिनी के पति बिन्दु पासवान को इतनी बुरी तरह से मारे कि माथा, हाथ, हाईड्रोशिल सहित अन्य कई जगह पर गम्भीर रुप से चोट आई और वे बेहोश हो गये। तब उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज हेतु कांडी लाया गया फिर कांडी से गढ़वा रेफर किया गया। जहां बिन्दु पासवान का नाजुक स्थिति बनी हुई है। थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि मिले आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।