कोयल नदी मेला घाट पर शिव मंदिर बनेगा:नीरज कमलापुरी
अनुप सिंह
मझिआंव नगर पंचायत के कोयल नदी के तट पर स्थित मेला घाट पर आस्था का केंद्र पुराना शिव स्थल चबूतरा पिछले दिनों नदी के जल स्तर में बृद्धि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास के संरक्षण में व्यवसाईयों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें क्षतिग्रस्त शिव मंदिर चबूतरा के स्थान पर नया शिव मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर निर्माण हेतु सर्व समिति से एक कमेटी का गठन किया गया। शिव मंदिर निर्माण कमिटी में श्रीश्री1008श्री बाबा केशव नारायण दास,बिजय जॉनसन व बिनय पाठक को संरक्षक,ब्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी को अध्यक्ष, चंदन कमलापुरी को उपाध्यक्ष,वीर वीरेंद्र को सचिव एवं पवन कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि पिंकू तिवारी,संजय कमलापुरी,मनीष कमलापुरी,बालाजी,दीपक राज,दीपक मालाकार,राहुल जायसवाल,राहुल चंद्रवंशी,पिंटू विश्वकर्मा,मनीष गुप्ता,टुकु कमलापुरी आदि को सक्रीय सदस्य बनाया गया।साथ ही 27जून को शिव मंदिर के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त तय किया गया।