रमना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह से बुल्का करीब 12 किमी के निर्माण कार्य में जीप अध्यक्षा शांति देवी ने अनियमितता का शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी वंशीधर नगर से कि थी, साथ ही बरसात में हो रहे निर्माण कार्य से आवा गमन में हो रही ग्रामीणों कि घोर समस्या को इस समाचार पत्र के द्वारा उठाया गया था। उक्त कारणों के आलोक में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने उक्त सड़क का जाँच किया जाँच के क्रम में सिलिदाग महादेव मोड़ के पास ग्राम को जोड़ने वाले मुख्य पथ में डाली गयी मिट्टी को हटाकर पत्थर का भीस डालने का निर्देश दिया साथ ही संवेदक द्वारा बनाये गये पीसीसी कि गुणवता जाँच किया, जिरुआ जलाशय के पास नव निर्मित दरका (दरार )हुआ पुलिया के गुणवता जाँच हेतु पुलिया के नमूना लिए और जिरुआ नदी पर बना पुल का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण के बारे में अनिल साह से निर्माण कार्य कि गुणवता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि काम अच्छा हो रहा है।साथ ही मौके पर उपस्थित संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया, इस मौके पर एई निश्चिल रंजन,जेई संजीव कुमार उपस्थित थे।