6 Jul 2025, Sun

गजब का है यह विभाग,घर के बीच में 11 हजार वोल्ट का बिजली पोल

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड के रानाडीह पंचायत अंतर्गत सोहगड़ा गाँव में एक व्यक्ति के घर में बिजली का 11 हजार वोल्ट का पोल गाड़ा हुआ है।जिसके सहारे घर के व आंगन के ऊपर से करेंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है।जो हर समय किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।यह मामला है गाँव के मुंद्रिका राम के घर का। उनके घर के अंदर में हाई वोल्टेज करेंट का बिजली पोल गाड़ा हुआ है।उन्होंने एक वर्ष पूर्व 25 जनवरी 2024 को विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित रूप से आवेदन देकर उक्त बिजली पोल को हटाने की गुहार लगाए थे लेकिन 18 महीना बित जाने के बाद भी उक्त बिजली पोल को नही हटाया गया।उक्त पोल लगभग 40 वर्ष पूर्व विभाग के द्वारा गाड़ा गया था। बिजली पोल व तार काफी जर्जर हो चुके हैं।उच्च करेंट प्रवाहित तार बहुत नीचे झुक भी गया है।उन्होंने विभाग को दिए आवेदन में कहा है कि उक्त बिजली तार मेरे घर आंगन से होकर गुजरा है । कई बार तार टूट कर गिरने की घटना भी हो चुकी है।बड़ी किस्मत से जान माल बची है। उन्होंने कहा कि विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर भी रांची फोन कर शिकायत दर्ज करवा चुका हूं।लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ।प्रावधान के तहत 11 हजार वोल्ट का बिजली पोल व तार गांव व बस्ती से दूर होना चाहिए। सोहगड़ा गांव में कई लोगों के घर के ऊपर से गुजरा है। यह स्थिति प्रखण्ड के अन्य गांव व टोलों में देखा जा सकता है। वहीं लोगों ने कहा कि हाय रे बिजली विभाग जो देखने योग्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *