अनुप सिंह
बरडीहा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। वहीं इस बैठक में मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा मोहर्रम पर्व पर विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत है या कोई भी धर्म को लेकर टीका टिप्पणी करता है तो उसे तुरंत हमें और हमारे पदाधिकारी को बताएं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध है इसलिए मोहर्रम जुलूस में डीजे बजाना माना है।
इस बैठक में क्षेत्र के डीजे संचालक भी मौजूद थे और खाना प्रभारी के द्वारा सभी डीजे संचालक को सत्य निर्देश दिया गया कि आप कोई भी पर्व त्यौहार में डीजे नहीं बजाएंगे। अगर डीजे बजाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगा।
वहीं बैठक में और कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैठक में एस आई मृत्युंजय कुमार राय, अनिल कुमार, एएसआई संतोष कुमार, ग्रामीण शौकत अंसारी, अरविंद रजवार,नसरुद्दीन अंसारी, शेख अजीज अहमद, सरवर अंसारी, नथुनी रजवार, रुस्तम अंसारी, तबरेज अंसारी, मुद्रिका चंद्रवंशी, वैद्यनाथ राम एवं क्षेत्रीय डीजे संचालक सहित अन्य लोग मौजूद थे।