पश्चिम बंगाल के खड़कपुर-झाड़ग्राम रेलखंड पर बासतोला से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां 3 हाथी ट्रेन की चपेट में आ गये। इस बड़ी घटना में तीनों हाथियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। मृत हाथियों में एक वयस्क और 2 बच्चे शामिल हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया वन क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बसतोला रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रेलवे लाइन पार करते समय 3 हाथी ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह 6:30 तक रेल सेवा बाधित रही। वहीं 10 हाथियों के झुंड से तीन हाथी अलग हो गए थे। और दुर्घटना के बाद अन्य हाथियों ने रेल लाइन पर भटकते रहे, जिससे रेल सेवा और बाधित रहा।
वहीं रेलवे विभाग एवं वन विभाग मैं कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी के माध्यम से रेलवे लाइन से हाथियों का शव हटाए।