13 Dec 2025, Sat

इस सड़क पर आप भी रहें सावधान, दो दिन के बरसात में मुख्य सड़क टुटा,सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:- लगातार दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से मझिआंव – विशुनपुरा मुख्य सड़क थाना क्षेत्र के गोपालपुर बजरंगबली मंदिर के समीप सौम्या ट्रेडर्स दुकान के पास आधी सड़क टूट कर बह चुकी है। वहीं सड़क टूट जाने के कारण गुरुवार की रात्रि में एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसमें पलामू जिला के जपला थाना क्षेत्र निवासी दरोगा सिंह के 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव लाया गया। और घायल व्यक्ति के मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवक का बायां हाथ चुका है।

वहीं घायल व्यक्ति ने बताया कि हम पलामू जिला के जपला के रहने वाले हैं लेकिन पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के रैनीकूट में रहते हैं। हम रैनीकूट से अपने मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर पानी होने के कारण गढ्ढा समझ नहीं पाए और उसी गड्ढे में गिर गए। जिससे घायल हो गया और, मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा है।

इधर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त स्थल पर पुलिया नहीं होने के कारण वहां पर निरंतर सड़क खराब हो रहा है। और दुर्घटना हो रही है। अभी मझिआंव से मेराल भाया रमना होकर सड़क को बनाया जा रहा है, लेकिन विभाग एवं कंपनी के लापरवाही के कारण वहां पर शुरुआत में ही होम पाइप या पुलिया नहीं दिया गया। जिसके कारण सड़क आधा बह चुका है और काफी दूर गड्ढे में तब्दील हो गया है। वहीं यह सड़क मझिआंव से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क भी है। इधर पूछे जाने पर विभागीय जेई राकेश कुमार ने बताया कि वहां पर जल्द ही सड़क को भरवा दिया जाएगा और पानी निकास भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *