6 Jul 2025, Sun

जंगल क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

शेयर करें

रमना होली से पहले अवैध देशी महुआ शराब भट्ठी को वन विभाग ने किया धवस्त, इस अचानक कार्यवाई से अवैध देशी महुआ शराब संचालको में दहशत है। इस सम्बन्ध में वनपाल नीरज कुमार ने बताया की रमना प्रखंड अंतर्गत छपरदागा ग्राम के जंगल में अवैध रूप से देशी महुआ शराब की भट्ठी संचालित हो रही है।इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा मिली इस कारोबार के संचालक द्वारा इसी वन क्षेत्र से लकड़ी काट कर जलावन के रूप में उपयोग किया जा रहा था साथ ही इस कार्य से निकलने वाले अवशिष्ट को जंगलो में ही फेक दिया जा रहा है। इस प्रकार से जंगल,जमीन और वन्य प्राणियों को नुकसान हो रहा है शराब के अवशिष्ट फेकने से भूमि बंजर हो रहा है, लकड़ी के कटाई से जंगल नष्ट हो रहे है और इसके अवशिष्ट का सेवन कर वन्य प्राणि बीमार हो सकते है जिससे जीवन चक्र प्रभावित होगा।इस सुचना के अलोक में वन पाल नीरज कुमार के नेतृतत्त्व में वनरक्षि ध्रुव कुमार, राजू कुमार, मनीष टोप्पो शशिकांत तिर्की एवं नागेंद्र राम के साथ छपामारी की गयी जिसमे अवैधरूप से संचालित शराब भट्ठी को तोड़ दिया गया और दो ड्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने वाले उपकारण जब्त कर वन्य अधिनियम के तहत संचालक पर करवाई किया गया है।इस करवाई की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *