27 Aug 2025, Wed

दो जिला को जोड़ने वाली पुल पर बड़ी हादसा,टेम्पू दुर्घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

पलामू गढ़वा को जोड़ने वाली मझिआंव-उंटारी रोड पथ पर कोयल नदी पुल पर पड़े गहरे गड्ढे में जाकर टेम्पू अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गई और पलट गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों में मझिआंव प्रखंड कार्यालय में कार्यरत जेएसएलपीएस कर्मी लातेहार निवासी संजय कुमार रजक 43 वर्ष, मेदिनीनगर निवासी विकास कुमार सिंह 35 वर्ष एवं उनकी पत्नी वीना सिंह 40 वर्ष,उंटारी रोड प्रखंड के जोगा निवासी रामजी मिस्त्री 50 वर्ष, चैनपुर निवासी भूलू प्रजापति 60वर्ष, एवं उनका नाती मनीष प्रजापति 13 वर्ष, के नाम शामिल हैं। घायलों द्वारा बताया गया कि टेम्पू पलटने के बाद चालक द्वारा एक बोलेरो से घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया था।

जहां पर उपस्थित चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर यही चार पहिया वाहन होता तो वह पुल का रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिर सकता था, और एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि कोयल पर बने पुल पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं, और उसमें पानी भर जाने के कारण दुर्घटना होना आम बात हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *