27 Aug 2025, Wed

खपरैल मकान हुई धराशाई, बाल बच्चे चार लोग, नगर पंचायत क्षेत्र में भी लोग आवास से वंचित

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमर में रविवार की देर शाम नागेंद्र पांडेय का खपरैल मकान भर भरा कर गिर गई जिसमें घर के चार लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए नागेंद्र पांडे ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से बारिश होने के कारण हमारा खपरैल मकान जर्जर अवस्था में हो चुका था उन्होंने कहा कि किसी तरह प्लास्टिक डालकर रह रहे थे। लेकिन रविवार की देर शाम मकान भर भरा कर गिर गया। उन्होंने कहा कि गाली मत यही रही की हमारी पत्नी, दो भवह एवं एक भतीजी इस मकान में बैठकर बात चित कर रहे थे इस दौरान गिरने का आशंका हुआ तो कसी तरह भाग निकले तब जाकर जान बची।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा आवास आवंटन किया गया है लेकिन आवास की राशि नहीं दिए जाने के कारण आज हमारी यह स्थिति है और अभी मैं किसी तरह से गुजर कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम और पत्नी बच्चे नाती पोते सहित सात परिवार इसी घर में रहते हैं। भगवान का शुक्र है कि मकान गिरने के दौरान हमारे नाती-पोते अंदर नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर घटना के संबंध में समाजसेवी गिरीश पांडे ने कहा कि नगर पंचायत के मनमानी रवैया के कारण गरीब परिवारों को आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है। यह सरासर गलत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *