बरडीहा -थाना पुलिस ने कोर्ट के निर्देशानुसार काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी दूधनाथ यादव को गिरफ्तार कर नया एक हिरासत में भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार दूधनाथ यादव पर वन विभाग के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी जिसको लेकर कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि C-1018/20 के वारंटी दूधनाथ यादव उम्र-58 वर्ष पिता स्वo लक्ष्मण यादव पता – सलगा गांव निवासी को कोर्ट के निर्देशानुसार गिरफ्तार कर नया एक हिरासत में भेजा गया है।