27 Aug 2025, Wed

लापता महिला का शव पिपरदाहा नदी में तैरता मिला,परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत धान रोपने घर से निकली 45 वर्षीय कमला कुंवर कि अर्धनग्न अवस्था में शव मंगलवार कि सुबह कबीसा गाँव के खरठिया टोला स्थित पीपरदाहा नदी में करीब 70 घंटे बाद तैरता हुआ मिला। नदी में शव मिलने कि बात जंगल में आग कि तरह फैल गयी और सैकड़ो ग्रामीणों कि भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना के बारे में ग्रामीणों की जुबां पर तरह-तरह चर्चा हैं। दुर्घटना वस पानी में डूबकर मरने कि कारण कोई भी मानने को तैयार नहीं हैं।

सभी की जुबां पर यही चर्चा हैं की इस महिला का हत्या सुनियोजित तरिके से करके दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया हैं।

महाल चौकीदार सुदर्शन द्वारा रविवार से लापता महिला का शव पीपरदहा नदी में तैरता हुआ पाए जाने कि सुचना थाना प्रभारी को दी गयी। शव मिलने की सुचना पाकर थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं एएसआई मनोज मण्डल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में करते हुए पंचनामा तैयार कर अंत्यपारीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

महिला के रिस्तेदार इस घटना से काफी उग्र हैं और घटना कि उड़भेदन का पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि रविवार को स्व जमुना प्रसाद यादव कि पत्नी कमला कुंवर घर से धान रोपने निकली थी और दस बजे के बाद से ही लापता हो गयी थी, परिजनों ने बहुत खोजबीन किया,लेकिन कोई पता नहीं चला पिपरदाहा नदी किनारे मृतक महिला का चप्पल एवं घोघी मिला तो लोगो को किसी अनहोनी कि शंका हुयी, सोमवार कोई पुलिस प्रशासन एवं बीडीओ विकास पाण्डेय कि मौजूदगी में ग्रामीणों एवं गोताखोरो द्वारा उक्त नदी में खोजबीन किया था लेकिन कोई पता नहीं चला था, परन्तु मंगलवार को खोजे गये नदी में ही महिला का शव मिला।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी आकाश कुमार बताये कि मृतक के पुत्र द्वारा चार लोगो के विरुद्ध हत्या कर नदी में फेकने का आरोप लगाया गया हैं। इसकी प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू हैं, घटना का सत्यता जल्द ही उजागर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *