27 Aug 2025, Wed

यहां सड़क पर लगती है बकरी बाजार,जहां वाहनों की लग जाती है भारी जाम,इस पर किसी का नहीं है ध्यान

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना नगर पंचायत कार्यालय के समीप पिछले कई वर्षों से सड़क पर बकरी बाजार लग रहा है। जिसके कारण कारण प्रत्येक सप्ताह बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क लगभग 6 घंटा बाधित हो जाता है।जिसके कारण छोटी बड़ी वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मझिआंव में लगभग 40 वर्ष से अधिक समय से लगने वाला बकरी बाजार पूरे जिले में बकरी के लिए फेमस बाजार माना जाता है।

इस बाजार में दूरदराज से पशुपालक एवं व्यापारी खस्सी एवं बकरी खरीद बिक्री के लिए आते हैं। यह बाजार वर्षों से रैयतों के निजी जमीन में लगता आ रहा है।लेकिन नगर पंचायत बनने के बाद हो रहे अनवरत विकास के दौरान सड़क के दोनों किनारे रैयतों के द्वारा निजी जमीन में मकान बना दिया गया है। जिसके कारण पशुपालक अपने बकरियों को सड़क पर बेचने को मजबूर है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी अभी तक इस बकरी बाजार के लिए कोई जनप्रतिनिधि एवं सरकारी पदाधिकारी के द्वारा स्थाई सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की पहल तक नहीं की गई।

इधर इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अभी तो बरसात का मौसम है।बरसात समाप्त होते ही बैठक कर बकरी बाजार के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने कि पहल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *