बरडीहा:- थाना पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या -46/25 दिनांक- 8 अगस्त 25 के प्राथमिकी अभियुक्त गुलाबी यादव उम्र-65 वर्ष पिता स्व बनारसी यादव, आशीष यादव उम्र-35 वर्ष पिता- जगदीश यादव पता- ग्राम- सलगा थाना बरडीहा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया। सभी आरोपी कुछ दिन पूर्व मारपीट में शामिल है जिसमें कई लोग घायल हुए थे।