बरडीहा थाना क्षेत्र के कुन्दरहे गांव के मोड़ पर रामानुज पांडेय के पुत्र गौरीशंकर पांडेय उर्फ भोलू पांडेय के घर से ठगों ने सोने के जेवर साफ करने के नाम पर लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर लिया और फरार हो गए। बताया जाता है कि दोपहर में एक मोटरसाइकिल से दो अनजान लोग भोलू पांडे के घर पर आए और बोले कि हम सोनार जाति के लोग हैं,और जेवर साफ करते हैं।इसके बाद घर की महिलाओं ने सोने एवं चांदी के जेवर सफाई करवाने के लिए उन्हें बुलाया। इसके बाद पुराने 23 कैरेट सोने का चेन,कान का बड़ा झाला एवं सोने की अंगूठी तथा चांदी के पायल उन लोगों को साफ करने के लिए दिया। इस दौरान उनमें से एक ब्यक्ति बाहर निलकर टहलते हुए अपने मोटरसाइकिल के पास आ गया। जबकि दूसरे ब्यक्ति ने जेवर को चमकदार बनाकर उनके सामने एक पॉलीथिन में जेवर को लाल कागज में लपेटकर दे दिया और कहा कि इसे आधे घंटे बाद खोलियेगा।यह कहते हुए वह बाहर निकला और दरवाजे की बाहर से सिटकिनी लगा दी। इसके बाद दूसरा ब्यक्ति तबतक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चुका था, और दोनों मेन रोड से नही भागकर खुश्की रास्ते से भाग गए।
इधर इस संबंध में बर्दिया थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 12:48 पर हुई है और 2 घंटे बाद भोलू पांडेय ने मुझे दूरभाष पर सूचना दिया। अगर वे तत्काल इसकी सूचना देते तो ठगों को पकड़ा जा सकता था। साथ ही आस पास के हर थाना को मोबाइल से सूचना देकर भी नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ा जा सकता था। वैसे उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है।