12 Sep 2025, Fri

एसडीएम ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर क्षेत्र में की छापेमारी,ट्राली पलट कर भागे दो लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार सुबह-सुबह बेलचंपा में दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। जहां दो ट्रैक्टर ट्राली सहित नदी में बालू उत्खनन कार्य में संलिप्त मिले। एसडीएम के आने की भनक लगते ही दोनों ट्रैक्टर तेजी से नदी से भाग खड़े हुए किंतु कुम्हार टोली में स्वयं को घिरता देख दोनों ने बालू लदी ट्राली पलट कर भागने की कोशिश की। जिसमें एक महिंद्रा ट्रैक्टर खाली ट्रॉली सहित भागने में सफल रहा।

जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पलटाने के बाद आधी पलटी ट्रॉली छोड़कर तथा पास में ही ट्रैक्टर खड़ाकर भाग निकला। स्थानीय लोगों से पूछताछ के उपरांत पता चला कि उक्त दो ट्रैक्टर क्रमशः मुकेश पासवान तथा राजन साव के हैं। पलटी हुई बालू का जिम्मानामा स्थानीय चौकीदार श्री बृज किशोर पासवान को देते हुए सदर अंचल अधिकारी तथा खनन पदाधिकारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने तथा इस तटीय क्षेत्र में आवश्यक नजर रखने का निर्देश दिया गया। संजय कुमार ने बताया कि नदी तटीय क्षेत्रों में उनके स्तर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

इसके बावजूद इस प्रकार की अवैध उत्खनन गतिविधियों में संलिप्त लोग प्रथम दृष्टया आदतन माफिया ही माने जाएंगे। अतः विधि व्यवस्था के एहतियातन दो लोगों क्रमशः मुकेश कुमार पासवान पिता श्री बृज किशोर पासवान तथा राजन साव पिता श्री गोपाल साव के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उक्त दोनों लोग बेलचंपा गांव के ही रहने वाले हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि मुकेश पासवान बेलचंपा गांव के चौकीदार श्री ब्रज किशोर पासवान का पुत्र है।

जिस चौकीदार को खुद निषेधाज्ञा की अवहेलना की सूचना थाना और अनुमंडल को देनी थी, उसी चौकीदार के पुत्र द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य किया जाना गंभीर बात है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *