12 Sep 2025, Fri

थाना क्षेत्र के एक और पलायन मजदूर की गुजरात में संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी स्वर्गीय शमशाद खान के पुत्र खुशहाल खान का गुजरात के मोरबी में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खुशहाल लगभग दो माह पूर्व गुजरात के मोरबी में अशीष क्रेन एंड केजीएन क्रेन में रहकर गाड़ी चलाता था। जिसका मालिक रियाज अंसारी, आरिफ आलम एवं सोयेब बालम हैं। परिजनों ने बताया कि खुशहाल खान की शादी इसी वर्ष सेमरहत गांव में स्वर्गीय मुनाजिर खान की लड़की से हुआ था। और शादी के कुछ दिन बाद ही काम करने गया हुआ था।

घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज

वहीं थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव निवास सैफ अली खान ने बताया गुजरात में ही कुछ दूरी पर दूसरे स्थान पर हम रहते थे घटना की खबर सुनकर मोरबी पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम कराया गया। सैफ अली ने बताया कि शव ले जाने के लिए कंपनी एम्बुलेंस और कुछ रोड खर्च दी है। कहा कि हम साथ में हैं शव लेकर शनिवार की देर शाम या रविवार की सुबह पैतृक निवास स्थान गोपालपुर पहुंचेंगे। सैफ अली खान ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी एवं कुछ लोगों से जानकारी के अनुसार गाड़ी धोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से मौत हुई है और कंपनी वाले ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।

जब कि सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाई टेंशन के चपेट में आने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *