13 Dec 2025, Sat

दिन दहाड़े व्यस्तम मोड़ पर गोलीबारी कांड में शामिल तीसरा सातिर अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: थाना क्षेत्र के मुखदेव+2उच्च विद्यालय के सामने चंदना गांव निवासी साकिब खान पर 09 जुलाई 2025 को गोली मारकर घायल करने वाले लोगों में शामिल थाना कांड संख्या 100/25 के तीसरे आरोपी घुरुआ खुर्द गांव निवासी एखलाक खान के पुत्र तारिक अनवर(35वर्ष) को थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसके पूर्व गोलीकांड में शामिल बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी शेख इस्माइल के पुत्र 22वर्षीय शेख लड्डू को दो देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि इस कांड के दूसरे आरोपी ट्वींकल खान ने पुलिस के दबाव के कारण गढ़वा न्यायालय में सरेंडर कर दिया था।

इस संबंध में थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया की अनुसंधान के क्रम में जो भी नाम सामने आ रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

उन्होंने बताया कि इस गोलीकांड के अन्य अभियुक्तों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *