12 Sep 2025, Fri

ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : प्रखण्ड में इस्लाम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थिति कांडी थाना के समीप ढबरिया, कांडी व सड़की से आए जुलूस में इस्लाम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ गले से गला मिलकर दुआ-सलाम किया। वहीं इस्लामिया नौजवान कमिटी सड़की व अहले सुन्नत इस्लामिया कमिटी कांडी के तत्वधान में भव्य जुलूस निकाली गई, जो पेखण्ड मुख्यालय स्थित मदरसा से पेट्रोल पंप होते कांडी बाजार से पश्चिम ओर छठ घाट स्थित सूर्यमन्दिर के समीप से वापस बाजार होकर मुख्य सड़क होते हुए थाना मोड़ तक गई।

जुलूस वापसी के बाद मदरसा प्रांगण में अमन शांति की दुआ भी की गई। बता दें कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 570 ई. में हुआ था। जबकि 632 ई. में उनकी मृत्यु हुई थी। मौके पर सड़की सदर बाबू खान, उप सदर इमामुद्दीन खान, सदर आलम खान, व्यवस्थापक समीर खान, वाहिद खान, अमीर खान, तौसीफ खान, मंसूर खान, जावेद अली, इमाम हाफिज, अब्दुल माजीद खान, मौलाना अवैद रज्जा, कारी गुलाम नबी अंसारी, सदर इकबाल खलीफा, पाले खान, नसीम खान, हातिम खलीफा, हाजी आबिद हुसैन, समीम खलीफा व नौजवान हुसैन कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *