मझिआंव नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्रों में मिलाद-उन-नबी के मौके पर मोहम्मद साहब के पैदायशी के अवसर पर भव्य जुलूस पूरे गाजे बाजे के एवं इस्लामिक झंडों के साथ निकाली गई। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में पुरानी अस्पताल से चलकर चंद्रवंशी मुहल्ला ,बस स्टैंड ,बकरी बाजार, ब्लॉक रोड होते हुए कर्बला पर जाकर अपने क्षेत्र की अमन- चैन की दुआ इबादत मांगने के बाद यह कार्यक्रम को समापन किया गया। वहीं दूसरी ओर करमडीह,भुसुआ, तलसबरिया,सोनपुरवा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलाद-उन-नबी का जुलूस भव्य तरीके से निकला गया।
करमडीह के जोगी वीर से जुलूस निकलकर मझिआंव मार्केट होते हुए कर्बला के पास पहुंचकर समाप्त किया गया।
हुजूर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु ताला अली हैं, वसल्लम की पैदाइश की खुशी में जुलूस को निकाला गया और खुशियां मनाई गई।
इस दौरान मिलादुन्नबी के मौके पर युवा कलाकारों के द्वारा बनाया गया आकर्षक ढंग से कमिटी के द्वारा मक्का मदीना के तस्वीरें बनाई गई थी। वहीं देखने के लिए जूलूस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं जगह-जगह मस्जिदों में इबादत की गई। वहीं भुसुआ मस्जिद में शांतिपूर्ण वातावरण के लिए सदर हाजी युनूस के देख रेख इबादत की गई।
इस मौके पर जूलुस में जामा मस्जिद के मौलाना सीदीक रजा, सदर मंसूर खान, गुड्डू रंगसाज,इंतखाब अहमद,नेजाम अंसारी,सद्दाम अंसारी,आफताब आलम सहित मझिआंव एवं जोंगिवीर गांव सहित अन्य गांवों के काफी संख्या में लोग शामिल थे। इधर मिलाद-उन-नबी शांतिपूर्ण मनाया जा सके जिसको लेकर सुरक्षा के लेहाज से थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।