12 Sep 2025, Fri

मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर कमिटी का किया गया गठन

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: मुख्य बाजार समिति स्थित दुर्गा मंदिर मे मंदिर कमिटी के गठन को लेकर एक अनिल कमलापुरी की अध्यक्षता में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में दुर्गा मंदिर के विकास,प्रबंधन,संचालन, रखरखाव के लिए कमिटी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर विकास के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

जिसमे चंदन कमलापुरी को अध्यक्ष,नितेश कमलापुरी को उपाध्यक्ष,टुकु कमलापुरी को सचिव,उज्जवल कुमार को कोषाध्यक्ष,विरेन्द्र प्रसाद को सह सचिव बनाया गया। जबकि मंदिर के पुजारी अशोक पाठक को मुख्य संरक्षक सहित आर्य भास्कर ,रघुनाथ शर्मा,अनिल कमलापुरी, प्रेमानंद त्रिपाठी,जयशंकर कमलापुरी,मारुत नंदन सोनी, नीरज कमलापुरी,उमा कमलापुरी,अशोक कमलापुरी,संजय कमलापुरी,पवन जायसवाल,विवेक सोनी,सत्यनारायण सोनी,शशि सोनी,बृजमोहन साहू,अभिमन्यु सिंह एवं मंदीप कमलापुरी को संरक्षक बनाया गया। साथ ही बबलु कमलापुरी,राज सोनी,राहुल जायसवाल,राहुल सोनी,दीपक माली,रमेश कुमार,गुड्डू गुप्ता,मनीष गुप्ता,विकेश सोनी,रिशु सोनी,पप्पू जायसवाल,वीरेंद्र सोंडिक,प्रेम चंदवशी,भोला गुप्ता,प्रिंस कुमार,रामबाबू एवं मुकेश सोनी को सक्रीय सदस्य बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *