12 Sep 2025, Fri

सीओ और थाना प्रभारी के निर्देश के बावजूद भी नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी रहती ऑटो

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड मुख्यालय में प्रशासनिक आदेश को दरकिनार कर ऑटो चालक नो पार्किंग क्षेत्र में अपने वाहन खड़ा करते हैं।जिसे देखने वाला कोई नही है।बाजार व भीड़ भाड़ जगह पर ऑटो खड़ा करने से सड़क जाम की स्थिति उतपन्न हो जा रही है। यहाँ के ऑटो चालकों के लिए अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने वह जगह निर्धारित कर दी है जहाँ पर ऑटो खड़ा करना है।लेकिन ऑटो चालकों ने सभी आदेश को धत्ता बताते हुए अपनी मनमानी पर उतर आए हैं और नो पार्किंग जोन में हीं अपने ऑटो खड़ा कर सवारी उतारना व बैठाया करते हैं।इस तरह का आदेश ऑटो व बस चालकों के लिए पहले भी जारी किया गया था लेकिन वह आदेश स्थायी रूप से लागू नही हो सका।आखिर क्या कारण हो सकता है कि कांडी में ऑटो व बस चालकों के लिए जारी आदेश कार्यरूप नही ले पाता। प्रशासन ने उत्तर की ओर जाने वाली ऑटो के लिए ब्लॉक के आस पास,दक्षिन कि ओर जाने वाली पेट्रोल पम्प के आस पास,पश्चिम की ओर जाने वाली कांडी पोखरा के नजदीक व पूर्व की ओर जाने वाली ऑटो कॉलेज के आस पास खड़ा करने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।दुःख की बात यह है कि आज तक कांडी को स्थायी बस पड़ाव नही मिल सका।

जिस कारण सभी तरह के वाहन मुख्य सड़क पर हीं खड़ी होती है।बस वाले बाजार के अतिव्यस्त जगह कर्पूरी चौक के आसपास बस खड़ा कर सवारी व सामान चढ़ाते व उतारते हैं।जिस कारण प्रायः सड़क जाम की स्थिति उतपन्न हो जाती है।यह स्थिति साप्ताहिक बाजार शुक्रवार के दिन और खराब हो जाता है।उस दिन बाजार होने के कारण छोटे मोटे दुकानदार भी सड़क के किनारे हीं अपनी दुकान लगाकर विक्री करते हैं।कांडी में ऑटो के लिए स्थायी पड़ाव का होना बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *