कांडी -आखिर कब तक कांडी बाजार व महावीर मंदिर गली में रहने वाले लोगों को नारकीय जिन्दगी से कब छुटकारा मिलेगी। यहां के लोगों के लिए कौन रहनुमा बनेगा जो इस नरक भरी जीवन से छुटकारा दिलाएगा। कांडी कर्पूरी चौक से बाजार होते भवनाथपुर तक जाने वाली सड़क में ठीक बाजार में आज दस वर्षों से जलजमाव की स्थिति है।इस हालात से कांडी के लोगों को कब छुटकारा मिलेगी ?महावीर मंदिर गली जो बनिया मुहल्ला होते कन्या मध्य विद्यालय तक जाती है इस गली की स्थिति तो और बद से बदतर हुआ है।लोग मंदिर में पूजा करने जाना छोड़ दिये हैं।इस गली में लगभग दर्जनों की संख्या में विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े दुकान है ।लेकिन इस गली की हालत इतनी खराब है कि कोई ग्राहक अब इन दुकानों तक खरीददारी के लिए नही जाते।
दुकानदारों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण कोई ग्राहक दुकान तक नही आता है।किसी किसी दिन तो दुकान का बहनी तक नही होता। इस गली में स्थित महावीर सह राम जानकी मंदिर एक प्रतिष्ठित मंदिर है जहां पर सुबह शाम सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं । कई लोगों ने कहा कि घर से स्नान वगैरह करके शुद्ध होकर मंदिर आते हैं लेकिन यहाँ पर पहुंच कर कीचड़ व गंदगी से होकर मंदिर के अंदर जाना पड़ता है जो आत्मा को अंदर से हिला देती है। इसी मंदिर में 1985 से माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गापूजा का आयोजन होता है।यह आयोजन प्रखण्ड का मुख्य आयोजन है जहाँ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ का दर्शन करके आशीर्वाद लेने जाते हैं।लेकिन इस वर्ष भक्तों को कीचड़ से होकर पूजा पंडाल तक जाना होगा।
उधर इसी बाजार से होकर लोग छठ पर्व में टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर छठ घाट तक जाते हैं। यह नारकीय स्थिति बाजार व हरिजन मुहल्ला में गलत रूप से बने नाली के कारण उतपन्न हुआ है।नाली के पानी का निकास बाहर न होकर बाजार क्षेत्र और महावीर मंदिर गली में हीं बहता है।