मझिआंव: प्रखंड के तलसबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को रात्री 8 बजे हो रही बारिश के दौरान बज्रपात से शेख बदरुदीन के गाय की मौत हो गई। इस संबंध में शेख बदरुद्दीन ने बताया कि गाय को घर के बरामदे से बाहर बांधकर खाना दिए हुए थे। इसी दौरान बारिश होने लगी और वज्रपात से उसकी मौत हो गई। इस दौरान घर परिवार के लोग बाल बाल बच गए।