11 Dec 2025, Thu

मध्य विद्यालय में पिटीम सम्पन्न ,जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा व्यवस्था में मिलकर कार्य करने पर दिया जोर

शेयर करें

उमेश कुमार

झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण का बेहतर निर्माण माता-पिता अविभावक को शिक्षा के प्रति जागरूकता बच्चों के 100% नामांकन एवं उपस्थिती लर्निंग गैप को कम करना,अभिभावक शिक्षक सहयोग का समर्थन,रेल परियोजना में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन,शिक्षा में माता-पिता की अहम भागीदारी एवं व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी के लिए शनिवार को रमना प्रखंड क्षेत्र के सिलीदाग-2 के राजकीय मध्य विद्यालय में प्रमुख करुणा सोनी,मुखिया अनीता देवी सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं शिक्षकों के उपस्थिति में विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में बैठक की गई, जिसमें अभिभावकों के द्वारा विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और बच्चों को पठन-पाठन में होने वाले समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।

जिसका समाधान एवं बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि बच्चों के माता-पिता की भूमिका को अहम बतायी। मुखिया अनीता देवी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक एवं बच्चों को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।

सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि ने विद्यालय के चारदीवारी निर्माण विद्यालय के लिया मूल भुत सुविधा माननीय से मिलकर दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाने के लिया शिक्षक अविभावक कि सहयोग एवं मिलकर कार्य करने का अपील किया,जिससे शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक सभी मिलकर शिक्षा के लिए सतत कार्य करें ताकि शिक्षा क्षेत्र में होने वाले सभी समस्या को दूर किया जा सके।इस मौके पर प्रधान शिक्षक नंदकिशोर चौबे, प्रभारी शिक्षक मनोज कुजूर, सहायक अध्यापक लाल सिंह,आशुतोष कुमार सिंह सुरेंद्र राम, शिक्षक रविंद्र पाल पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ग्रामीण /अविभावक राजू कुमार चंद्रवंशी सुबोध साह,राकेश कुमार,चंदेल पासवान,दशरथ राम, फूलमानी देवी,रवीना खातून, सजरुण बीवी, सुनीता देवी, खुशबू देवी,फूल कुमारी,रजनी देवी, ललिता देवी, बाबूलाल उरांव,जितेंद्र चंद्रवंशी,रामनाथ सोनी परिखा साह इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *