11 Dec 2025, Thu

पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या,अवैध संबंध के शक में 10 वर्षों का विवाद आया सामने

शेयर करें

खाना बना रही महिला की हत्या, आरोपी पति ने खुद कबूला जुर्म– एफआईआर दर्ज,आरोपी पति न्यायिक हिरासत में

अनुप सिंह

मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बड़ंडा गांव के टोला नावाडीह में रविवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। 40 वर्षीय इंदु देवी की उसके ही पति मिथलेश पाल ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय महिला रसोई में खाना बना रही थी और तवे पर अधपकी रोटी पड़ी थी, जो इस भयानक वारदात की मूक गवाही दे रही थी।मृतका का 10 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उस समय ट्यूशन पढ़ने गया था। घर लौटने पर उसने अपनी मां को उठाने की कोशिश की, लेकिन इंदु देवी प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी। मिथलेश पाल ने अपने पुत्र से कहा कि मां मर चुकी है।घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन और एएसआई कयामुद्दीन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। आरोपी पति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।कहा कि महिला अपनी जान बचाने कोशिश की और अपने उसका कपड़ा फाड़ दिया, लेकिन अंततः उसकी कोई मदद नहीं हो सकी।

10 वर्षों का विवाद और मारपीट

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, पति को पत्नी पर किसी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक और तनाव के कारण पिछले 10 वर्षों से विवाद चलता आ रहा था। इस दौरान कई बार मामला मोहम्मदगंज थाना पहुंचा और कई बार पंचायत की बैठकें हुईं। समझौते भी हुए, लेकिन विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान महिला को बार-बार मारपीट झेलनी पड़ी।


मृतका के भाई पिंटू पाल ने बताया कि पति परिवार चलाने के लिए पैसा नहीं देता था, जिससे घर में तनाव और मारपीट होती रहती थी। उन्होंने कहा कि पति का यह शक कि पत्नी का संबंध किसी रिश्तेदार के साथ है, हत्या की मुख्य वजह बनी।

पिंटू पाल ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि मृतिका के गले में गहरे निशान थे,जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबा कर हत्या की गई है।आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *