बरडीहा: थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगा गांव में बिते 14 सितंबर 25 को दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार डायन भुत प्रेत को लेकर हुई मार-पीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी का ईलाज सदर अस्पताल गढ़वा में किया जा रहा है।
वहीं घायल लीलावती देवी (पति दिलीप यादव) के द्वारा सलगा गांव निवासी स्वर्गीय धर्मजीत यादव के पुत्र इंद्रनाथ यादव उनके दो पुत्र उदय भानु यादव एवं छोटे लाल यादव , पत्नी विमला देवी सहित 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को मारपीट हुई थी जो ईलाज के लिए लोग सीधे सदर अस्पताल गढ़वा चले गए थे। आवेदन प्राप्त होने के बाद 15 सितंबर को थाना कांड संख्या 54/25,धारा:115(2),126(2),109,117,(2)3,(5) बीएन एस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए।उदय भानु यादव एवं छोटे लाल यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। वहीं साथ ही उन्होंने बताया कि डायन भूत कुछ नहीं होता है लोग अंधविश्वास में आकर लोग आपस में मार-पीट कर लेते हैं। जबकि कानून डायन भूत मामले को नहीं मानती है। और इस तरह से प्रताड़ित करने एवं मारपीट करने वाले के खिलाफ कानून कड़ी-कड़ी कार्रवाई करती है।