13 Dec 2025, Sat

भीमनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन से गूंजा परिसर

शेयर करें

अनुप सिंह

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मोहम्मदगंज भीमनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हुआ। आचार्य पंडित रविरंजन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधिवत पूजन हवन करवाये।

पूरे दिन मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें गढ़वा के सूरज और स्थानीय कलाकारों व भक्त मंडलियों ने प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर समिति के लोगो ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग दर्शन-पूजन करने पहुंचे।पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु “जय विश्वकर्मा भगवान” के जयकारे लगाते रहे और मंदिर परिसर दिनभर भक्ति और उत्साह से गूंजता रहा।वही प्रखंड क्षेत्र में हर जगह घर घर लोगो ने निर्माण कर्ता देव बाबा विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किये।

कारीगर मशीनरी से जुड़े लोग और अपने वाहन, औजार और उपकरणों की पूजा अर्चना किये।विश्वकर्मा मन्दिर में पूजा सहित अन्य कार्य को सफल बनाने में अरबिंद शर्मा,अनिल विश्वकर्मा, सुदर्शन शर्मा,लल्लू विश्वकर्मा, गौरीशंकर सिंह,कामेश्वर सिंह,अवधेश शर्मा,कंचन विश्वकर्मा, बुचुन शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,रामस्वरूप विश्वकर्मा सहित कई लोग लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *