13 Dec 2025, Sat

शारदीय नवरात्र के कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक,श्रद्धालुओं की उंगली भीड़

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक मोरबे गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह अपने पुरे परिवार के साथ शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर वे अपने घर परिवार एवं समर्थकों के साथ कोयल नदी के पानी टंकी घाट पर पहुँचे, जहां से पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान रोशन सिंह व पत्नी स्नेहा सिंह के कलशों के साथ अन्य श्रद्धालुओं के कलशों में जल भरा गया।

और कलश को लेकर सभी श्रद्धालु उनके आवास स्थित पूजा स्थल पर सभी कलशों को स्थापित किया गया। वहीं गांव के ही सूर्य मंदिर घाट एवं पानी टंकी घाट से भास्कर क्लब के लिए सुनील प्रसाद व पत्नी, जय भवानी संघ के लिए शिव नाथ प्रसाद व पत्नी, नव युवक संघ के लिए रघुनाथ प्रसाद व पत्नी मुख्य यजमानों के कलशों एवं अन्य जजमानों में जल भरा गया। और पूजा पंडालून में स्थापित किया गया।

साथ ही इस पावन अवसर पर अखण्ड ज्योति की स्थापना करते हुए जगज्जननी माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री, गौरी-गणेश एवं नवग्रह की पूजा-अर्चना हुई की गई।

इसके पश्चात विधायक अपने गांव में हो रहे दुर्गा पूजा के कलश यात्रा में भी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैं माँ शैलपुत्री से प्रार्थना करता हूँ कि वे विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनमानस पर अपनी कृपा-दृष्टि बनाए रखें और सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन प्रदान करें.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह, सीता राम शोनी,अनिल ठाकुर, डब्लू चंद्रवंशी, रामकुमार साह, शिवनाथ प्रसाद, संजय ठाकुर, अनिल गुप्ता, राम जी प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, रमेश सोनी सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष व बच्चे सामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *