कांडी:- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंडरा में रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की वारदात उदय बैठा, प्रयाग विश्वकर्मा, लक्ष्मण बैठा एवं विनोद विश्वकर्मा के घर में हुई है।
वहीं जानकारी देते हुए उदय बैठना बताया कि चार थान गहना जिसमें एक थान सोना का एवं चार थान चांदी का गहना जिसका कीमत लगभग 50 हजार रुपए होगा, और 12 हजार रुपए नगद चोरों ने चोरी कर ली है।
उदय बैठा ने कहा कि पुराने घर पर गार्जियन लोग रहते हैं, रविवार के दिन नहर किनारे वाले नए वाले घर पर चले आए थे, और रात में ही चोरी हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे घर के अलावे तिन घरों में भी चोरी हुई है।विनोद विश्वकर्मा के यहां लगभग 6 हजार नगद, प्रयाग विश्वकर्मा के यहां 40 हजार नगद और जमीन एवं अन्य कागजात की चोरी हुई है। और पूर्व सिपाही लक्ष्मण बैठा के घर में भी ताला तोड़ा गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जबकि गांव में पुलिस कैंप भी है, उसके बाद भी चोरों का हौसला बुलंद है। वहीं चोरी की घटना की खबर सुनकर कैंप पुलिस, थाना पुलिस एवं थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम मौके पर पहुंचे। वही पीड़ित परिवारों के द्वारा सोमवार को थाना में लिखित से दी गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने बताया कि लोगों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चोरों को किसी हर हाल में पकड़ लिया जाएगा, उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।