मझिआंव: नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे”स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान अस्पताल की चिकित्सक डॉ कबिता वर्मा द्वारा सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और उन्हें दवा भी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का निर्देशन कर रहे नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन्ही सफाई मित्रों की सक्रीयता से हम सभी स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। ये स्वस्थ रहेंगे तो हम लोग भी स्वस्थ रहेंगे। मौके पर मुकेश कुमार, गोविन्द कुमार, विकास कुमार, संजय डोम, बबलु डोम, अरून कुमार, अनिल कुमार, गुडु राम, समुद्री देवी, चिन्ता देवी आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।