बरडीहा थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब ले जाते समय सरसतिया के ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को हवाले किया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वतीया गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था उसी दौरान लोका गांव निवासी जय गोविन्द पासवान के पुत्र बृज किशोर पासवान लगभग दस लिटर अवैध महुआ शराब मोटरसाइकिल से लेकर जा रहा था। उस दौरान लोगों को नागवार लगा, और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही विसर्जन में लगे थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि दस लिटर अवैध महुआ शराब ले जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था जिसे गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या-61/25 दिनांक-3/10/25 को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया। और प्राथमिकी अभियुक्त ब्रिज किशोर पासवान उम्र 37 वर्ष पिता जय गोविंद पासवान पता ग्राम लोका थाना बरडीहा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।