मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के नीचे “अन्नपूर्णा होंडा बाइक शो रूम” से 11सितम्बर 25 को हुई बाइक चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।औऱ चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पलामू जिले के रेहला थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मझिआंव पुलिस को सौप दिया है।गिरफ्तार आरोपी पुष्पेंद्र कुमार पनिका मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली जिला के बरका थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी रामसुंदर पनिका का पुत्र बताया गया है।
बाइक शोरूम के प्रोपराइटर अनिल कुमार साव से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर 25 को शुबह में उनके अन्नपूर्णा होंडा मोटरसाइकिल शो रूम से एक मोटरसाइकिल गायब पाया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखने पर एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करते देखा गया। जिसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई,और चारों ओर सभी थना में जानकारी दिया गया। वहीं रेहला पुलिस को आरोपी पर उस समय संदेह हुआ जब वह बिना हेलमेट के संदिग्ध गतिविधियों के साथ बाइक चला रहा था। रोककर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल कर ली इसके बाद रेहला पुलिस ने तुरंत मझिआंव थाना को सूचना दी और आरोपी समेत बाइक को सुपुर्द कर दिया।
वही इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 124/ 25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई। जिसके अभियुक्त पुष्पेंद्र कुमार को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।