मझिआंव: मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत से एक अविवाहित 20 युवती को भगा कर ले जाने एवं शारीरिक शोषण के आरोप में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव निवासी संतोष बैठा के 24 वर्षीय विवाहित पुत्र बबलू बैठा पिछले कई महीनों से अपने आप को कुंवारा बता कर युवती को प्रेम जाल में फंसाया। और शादी के नाम पर झांसा देकर चार दिन पूर्व भगा कर ले गया। और शादी के नाम पर मांग में सिंदूर भर कर शारीरिक संबध बनाया गया।
जबकि युवक बबलू बैठा शादीशुदा एवं एक बच्चा का बाप है। लड़की को भगा कर ले जाने के बाद लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया। इसके साथ-साथ युवक के पत्नी एवं पिता ने भी लड़की को भगा कर ले जाने के संबंध में थाना में आवेदन दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो तत्वरित कार्रवाई करते हुए युवक एवं युवति से फोन पर संपर्क किया और चेतावनी देते हुए उसे थाना बुलाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोक ने बताया कि पीड़ित लड़की के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 126/ 25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।