11 Dec 2025, Thu

सतबहिनी झरना तीर्थ में छठ महापर्व के आयोजन को लेकर विधायक ने किया निरीक्षण

शेयर करें

समिति के लोगों के साथ किया गया बैठक

अनुप सिंह

कांडी -विश्रामपुर क्षेत्र के विधायक सह सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने स्थल का दौरा कर छठ महापर्व के आयोजन को लेकर स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ हीं उन्होंने समिति के लोगों के साथ एक महती बैठक भी किया।विधायक ने सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित होने वाली छठ महापर्व को लेकर सभी विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया। विधायक ने स्थल भ्रमण करते हुए कहा कि सभी घाटों की साफ सफाई , मेला मैदान व छठ घाटों पर टेंट की व्यवस्था ,पर्याप्त रोशनी सहित पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिए।साथ हीं नदी में अर्घ प्रदान करने व स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु व्रतियों को एक हीं रास्ता से आना जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है जिसको लेकर एक अतिरिक्त और अस्थायी सीढ़ी का निर्माण करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया।

इस स्थल पर छठ व्रतियों की काफी भीड़ होती है लाखो लोग यहां छठ पूजा करने आते हैं जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने को लेकर भी निर्णय लिया गया।जिसके लिए थाना को सूचित करने को निर्णय लिया गया।साथ हीं समिति के वोलेंटियर को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाने का निर्णय लिए गए।सभी मंदिरों में पुजारी रहें इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि व्रतियों को पूजा अर्चना को लेजर कोई दिक्कत नही हो। खासकर सूर्य व भगवती मंदिरों में पूजा की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

मौके पर सचिव मुरलीधर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि अतीस सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंह,विभूति नारायण द्विवेदी,नवल किशोर तिवारी,असर्फी सिंह,धनंजय सिंह,निरंजन सिंह,अखिलेश सिंह, ध्रुव कुमार पाण्डेय, बटेश्वर सिंह,विनोद कुमार सिंह,शंभु नाथ सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,रघुनंदन राम,रमेश तिवारी,कृष्णा शर्मा,जय कृष्ण विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार सिंह,देवी दयाल राम,सुखदेव साव,जयकिशुन राम,अखिलेश प्रसाद गुप्ता,राम ध्यान साव,दिलीप कुमार पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *