मझिआंव: थाना क्षेत्र के करुई गांव में एक महिला ने 81 वर्षीय वृद्ध को सड़क पर रोक कर डंडे से मारपीट की, और उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल वृद्ध का नाम लक्ष्मण प्रजापति है। घटना के बाद वृद्धि के परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि वृद्ध के हाथ की स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फ्रैक्चर की संभावना है।
इसके पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। इस संबंध में घायल ने बताया कि वह दुकान में समान लेने जा रहे थे, इसी बीच सड़क पर ही उसके गांव की ही विधवा महिला स्व शम्भू विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती कुँवर ने बिना किसी बात के अनायास ही रोका,और बैठने के लिए बोला। जब मैं बोला कि समान लेने जा रहे हैं तो उसने एवं उसके सहयोगियों ने लाठी डंडे से मारना सुरु कर दिया।जब मैं गिरकर बेहोश हो गया, इसके बाद वे चले गए। बृद्ध ने बताया कि राजनीतिक षडयंत्र से उन्हें किसी के कहने पर मरवाया गया है।
वहीं करूई गांव निवासी स्वर्गीय शंभू विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती कुंवर भी थाना में आवेदन दी है।उक्त आवेदन में लिखी है कि जब हम नहा रहे थे इस दौरान लक्ष्मण प्रजापति बोले की तुम पशु विश्वकर्मा से केस मुकदमा क्यों लड़ रही हो। तुम क्यों झगड़ा कर रही है,इसके बीच लाठी एवं डंडा चला दिए हम गाली गलौज की तपर भी हमारे हाथ पकड़ते हुए,सर का बाल भी पकड़ लिए, और मारपीट करने लगे। जबकि उस दौरान हम साया पर नहा रहे थे।साथ ही महिला ने बताएं कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फसाया जा रहा है। जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाए।
इधर आवेदन पत्र के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।