मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत खरसोता के झिना टोला के ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से प्राथमिक विद्यालय के समीप मुख्य सड़क से होली यादव के घर तक कच्ची सड़क को बनाने का निर्णय लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आपातकालीन ग्रुप कमेटी के सदस्य रिंकू कुमार, पिंटू राम, उदय राम, प्रभु राम, शंभू राम, प्रदीप, विनोद, सोहराई सहित अन्य सदस्यों ने बुधवार को लग कर कची सड़क को हल्का ड्रेसिंग किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदस्यों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि केवल हम लोगों को सड़क बनवाने के लिए कह कर छलावा देते रहे। लेकिन पूर्वज की समय से ही यह सड़क कच्ची है। हल्की बारिश भी होती है तो हम लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभी सदस्यों ने कहा कि अब हम लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आस छोड़ दिए हैं। अब हम लोग कमेटी के सदस्य चंदा एकत्रित कर मिट्टी मोरम डलवा कर खुद ही सड़क को बनवाएंगे।
लोगों ने बताते हुए कहा कि या सड़क पूर्वजों की समय से नहीं बना है जबकि लगभग 1 किलोमीटर की सड़क में लगभग 26 घर पड़ता है। और हम सभी लोगों को हल्की बरसात में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके साथ-साथ किसी का तबीयत भी खराब होती है तो हम लोगों को एंबुलेंस या चार पहिया वाहन लाने में भी दिक्कत होता है।