13 Dec 2025, Sat

75 नवनिर्मित अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास,पीएम जनमन एवं आंबेडकर आवास योजना के लाभुको का गृह प्रवेश कराया गया

शेयर करें

उमेश कुमार

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर रमना प्रखंड अंतर्गत सभी 11पंचायतों के 75 नवनिर्मित अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन एवं आंबेडकर आवास योजना के लाभुको का गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें बहियार कला के 6,बहियार खुर्द के10,भागोडीह के 12, बुलका के 8, गमहरिया के 4, हारादाग के 6,मड़वानिया के 6,कर्णपुरा के 6,रमना के 4, सिलीदाग के 6एवं टंडवा पंचायत के 5 लाभुक शामिल है। प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडेय,थानेदार आकाश कुमार एवं संबंधित पंचायतों के मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटने के पश्चात पूजा अर्चना कर लाभुको का गृह प्रवेश कराया।

इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा के दौरान प्रखंड में भी विकास के कई उल्लेखनीय कार्य हुए है।इसी कड़ी में सरकार की ओर से आवासविहीन और कच्चा आवास वाले लाभुको को आवास योजना के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है,जिसके तहत आज 75लाभुको का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। मौके पर मुखिया स्वीटी वर्मा,अनिता देवी,सोनी देवी,दुलारी देवी,पानपति देवी,रीटा देवी के अलावे आवास योजना के प्रखंड समन्वयक प्रीतम कुमारी, श्रीकांत कुमार,सुरेन्द्र यादव,अनिल पाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *