11 Dec 2025, Thu

प्रख्यात शिक्षाविद, पुर्व शिक्षक की हुई निधन,क्षेत्र में शोक

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड के कांडी पंचायत अंतर्गत बहेरवा गाँव निवासी व पूर्व शिक्षक प्रख्यात शिक्षा विद 82 वर्षीय मथुरा सिंह की मृत्यु बुधवार की रात में घर पर अचानक हो गयी।सांस लेने में दिक्कत होने लगा और जी घबराने लगा जिसके बाद मृत्यु हो गयी।मृतक मथुरा सिंह अंग्रेजी विषय के प्रख्यात ज्ञाता थे। प्रखण्ड में उनकी लोगों के बीच काफी प्रसिद्धि और काफी मिलनसार थे। उनका जन्म 15 जनवरी 1943 में हुई थी।वे 1962 में पहली ज्वाइनिंग हाई स्कूल कांडी में किये थे जबकि 31 जनवरी 2003 में राजकीय उच्च विद्यालय हैदरनगर से सेवानिवृत्त हुए थे।

मृतक के तीन पुत्र हैं।एक पुत्र विरेन्द्र सिंह पेयजल विभाग लातेहार में इंजीनियर हैं ,अरुण सिंह दुर्गापुर स्टील प्लांट में केमिकल इंजीनियर हैं जबकि तीसरे पुत्र ओंकार सिंह मिडिल स्कूल रतनगढ़ में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व शिक्षक मथुरा सिंह के अचानक मृत्यु होने की खबर से पूरा प्रखण्ड में शोक की लहर है।मृतक का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर गुरुवार को किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *