11 Dec 2025, Thu

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस सहित अन्य 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा: थाना क्षेत्र के सरसतीया गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गत रात्रि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की पूरी कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सरसतीया गांव निवासी लुकमान खा के पुत्र अब्दुला खाँ एवं मझिआंव थाना के घुरुआ गांव निवासी समसाद खान के पुत्र आमिर खान का नाम शामिल है।

सांप्रदायिक सौहार्ट बिगड़ने में पुलिस जवान सहित 15 आरोपी

प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को रात्रि में लगभग नौ बजे सरसतिया पहाड़ पर बने बजरंगबली देवस्थल पर लगे झंडे एवं विभिन्न देवी देवताओं के चित्रों को समुदाय विशेष के लोगों ने फाड़कर फेक दिया,और बजरंगबली के झंडे को उखाड़ कर अपने घर ले गए।इस दौरान गांव के ही हरिनारायण यादव ने देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर पूरे गांव वाले लोग जमा हो गए और देवस्थल की दुर्दशा देखकर आक्रोशित हो गए। इसी बीच सूचना मिलते ही बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने तत्काल मामले को संभाला और तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना ले आये। इस दौरान आरोपियों के घर से बजरंगबली का झंडा भी बरामद कर लिया गया। इधर दो आरोपियों के गिरफ्तार होते ही उपस्थित आक्रोशित भीड़ का गुस्सा कम हुआ।

इस संबंध में हरि नारायण यादव द्वारा थाना में पांच नामजद सहित 15 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें मुख्य आरोपी एवं साजिशकर्ता सरसतिया गांव निवासी लईक खान के पुत्र मो रजा खां को बताया गया है जो झारखण्ड पुलिस का जवान बताया गया है। दर्ज प्राथमिकी की में कहा गया है कि एक साजिश के तहत बरडीहा थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रात्रि में ही जिस समय सूचना मिली वह तत्काल पुलिस बल के साथ निकले और छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ में महावीरी झंडा भी बरामद कर लिया गया है। वहीं दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 69/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर सरसतिया गांव निवासी लुकमान खा के पुत्र अब्दुला खाँ एवं मझिआंव थाना के घुरुआ गांव निवासी समशाद खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *