अनुप सिंह
बरडीहा: थाना क्षेत्र के सरसतीया गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गत रात्रि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की पूरी कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सरसतीया गांव निवासी लुकमान खा के पुत्र अब्दुला खाँ एवं मझिआंव थाना के घुरुआ गांव निवासी समसाद खान के पुत्र आमिर खान का नाम शामिल है।




