मझिआंव मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक बरडीहा शाखा में सीएसपी संचालक एवं पेंशनर समाज के साथ शखा प्रबंधक एमडी इरसाद अंसारी एवं पेंशनर अध्यक्ष रामकमल द्विवेदी की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। जो अच्छे सीएसपी कार्य कर रहे हैं उनको पुरस्कार भी दिया गया। साथ ही ब्रांच के सीनियर क्लर्क सुब्रत कुमार तिवारी को भी गिफ्ट दिया गया। उसके साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपेंद्र चौबे, एमडी इमरान अंसारी, सीएसपी संचालक तेजवंत कुमार दुबे,अंकुर कुमार दुबे, कुसुम देवी,एनुल अंसारी को गिफ्ट दिया गया। साथ ही सभी सीएसपी संचालकों को यह बताया गया कि जितने भी खाता में ऑपरेटिव है उसे ऑपरेट करने के लिए कस्टमर को घर-घर जाकर बताएं, और साथ में पेंशनर लोग का जो लाइफ सर्टिफिकेट हार्ड कॉपी के माध्यम से चलता था, उसको वर्चुअल मोबाइल के तहत जीवन प्रमाण के तहत भी कर सकते हैं।
शाखा प्रबंधक एमडी इरशाद अंसारी ने बताया जो भी ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक हैं अगर 10 से 15 साल से खाता में लेनदेन नहीं किए हैं, वह शाखा एवं सीएसपी में आकर अपने खाता में हरी केवाईसी, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एसबीआई लाइफ,प्रश्नल दुर्घटना बीमा सहित अन्य बीमा का लाभ उठाएं।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक बरडीहा शाखा के फील्ड ऑफिसर अनुग्रह प्रमोद टोप्पो, सुब्रत कुमार तिवारी, उपेंद्र चौबे, मोहन तिरकी, एसबीआई लाइफ़ विवेक कुमार, सुनील राम, अशोक कुमार, सीसी सुनीता देवी, सुनील यादव, जितेंद्र पांडे, पेंशनर विक्रमा राम, राम स्वरात राम, भगवान दत्त तिवारी, पूर्व शिक्षक शिव प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।