13 Dec 2025, Sat

शिक्षक समुदाय ने दिवंगत कुलदीप गुप्ता की पत्नी को शिक्षकों ने किया आर्थिक सहयोग

शेयर करें

अनुप सिंह

हरिहरपुर: ओपी क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय बत्तो खुर्द के दिवंगत सहायक अध्यापक कुलदीप प्रसाद गुप्ता के परिजनों के प्रति शिक्षक समुदाय ने गहरी संवेदना व्यक्त की। बुधवार को शिक्षकों ने सामूहिक रूप से ₹57,600 की राशि एकत्र कर मृतक की पत्नी को नकद सहायता प्रदान की। गौरतलब है कि कुलदीप गुप्ता लंबे समय से शुगर रोग (डायबिटीज) से पीड़ित थे और 4 नवम्बर को उनका असामयिक निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया था।

बुधवार को क्षेत्र के कई सरकारी शिक्षक और सहायक अध्यापक उनके आवास पर पहुंचे, जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान वातावरण अत्यंत भावुक हो गया। शिक्षकों ने कहा कि कुलदीप गुप्ता अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किए जाएंगे।

मौके पर किशोर कुमार, कमलाकान्त पाठक, दीपक तिवारी, सुमेर राम, मनोज कुमार, सुनीता देवी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।उमवि बतो खुर्द कमलाकान्त पाठक ने कहा कि कुलदीप जी जैसे शिक्षक संस्था की अमूल्य धरोहर थे। उनका अभाव लंबे समय तक खलेगा, पर उनकी शिक्षाएं और सादगी हमें प्रेरित करती रहेंगी

यह पहल न केवल सहयोग का प्रतीक बनी, बल्कि शिक्षक समाज की आपसी एकजुटता और मानवीय संवेदना का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *