13 Dec 2025, Sat
Breaking

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” को लेकर बीडीओ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी: प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार, कार्यक्रम का चौथा संस्करण झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में 21 नवम्बर से पूरे कांडी प्रखण्ड में आयोजित होगा। सबसे पहले यह कार्यक्रम शिवपुर पंचायत से प्रारम्भ होगा। इसके बाद प्रखण्ड के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसका अंतिम कार्यक्रम 08 दिसम्बर को होगा। जबकि प्रखण्ड के सभी जनता अपने अपने समस्याओं को लेकर आयोजित शिविर में सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन सौपेंगे। इससे आपकी “योजना आपकी, आपके द्वार कार्यक्रम” का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि झारखंड सरकार के निर्देश में मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से वंचित लाभुक या वैसे लाभुक जिनका बंद हो गया है, वे पुनः आवेदन दे सकते हैं। अबुआ आवास योजना के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।

साथ ही श्री सहाय ने कहा कि अबुआ स्वास्थ्य योजना का भी फॉर्म अबुआ आवास योजना से लाभान्वित लाभुक भरेंगे। कुल मिलाकर जितने भी सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही हैं, उसे लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, उसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। वैसे लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन करवाकर लाएंगे ताकि ऑन दी स्पॉट उनका राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि आपलोग अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लाभुक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हमारी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ आयोजित शिविर का संचालन हेतु पूर्ण रूप से कृत संकल्पित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *