11 Dec 2025, Thu

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-7 में विधायक ने पीसीसी पथ निर्माण का किया शिलान्यास

शेयर करें

विधायक बोले: यह शिलान्यास नहीं, जनता का विश्वास है

अनुप सिंह

मझिआंव:नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या–7 के रैसुआ में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा पीसीसी पथ निर्माण कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। जिसको लेकर शिलान्यास के दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए क्षेत्रीय माननीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि “यह शिलान्यास मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और मेरे संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने ने कहा कि विकास की रौशनी क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।”जो पुरा करने के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।


विकास का संकल्प दोहराते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि “जनता का आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विस्तार को गति देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में विकास की कई और योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

वहीं स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मार्ग निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं भी खुलेंगी। इस दौरान मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, सिटी मैनेजर राकेश पाठक, विधायक जिला प्रतिनिधि बसंत चौधरी, प्रखंड प्रतिनिधि भानु पासवान, वीरेंद्र सोनी, नगर पंचायत प्रतिनिधि इमरान खान एवं नन्हे खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *