गढ़वा- भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पलामू जिला के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रूपए लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वादी से नकल निकालने के एवज में पैसा ले रहा था।उसी दौरान एसीबी टीम ने धरदबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।