10 Dec 2025, Wed

दो नवयुवकों ने युवक पर चाकू से किया जान लेवा हमला,पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24घंटे के अंदर मारपीट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार लोगों में मझिआंव खुर्द निवासी विवेक कुमार ठाकुर एवं रंजीत ठाकुर को जेल भेजा गया।इस संबंध में भुक्तभोगी मझिआंव खुर्द निवासी रंजीत कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि हम अपने घर की ओर थे इस दौरान 19 नवंबर 2025 दिन बुधवार को देर शाम को मझिआंव निवासी राजेश ठाकुर के दो पुत्र विवेक कुमार ठाकुर एवं रोहित ठाकुर आए,और खेल को लेकर विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसमें मैं घायल हो गया और गिर पड़ा। वहीं जानकारी मिलने पर रंजीत कुमार तिवारी को परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं इस मामले में थाना कांड संख्या 135/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जल भेजा गया है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि घायल रंजीत कुमार तिवारी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपी विवेक कुमार ठाकुर एवं रोहित ठाकुर दोनों पिता राजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *