मझिआंव के चन्द्री स्थित गायत्री मंदिर के सामने मुख्य पथ पर कमांडर जीप ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दुबेतहले गांव निवासी हिरामन रजवार के लगभग 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच कमांडर चालक तेजी से भागने लगा,लेकिन इसी दौरान ठीक सामने से आ रहे पुलिस के गस्ती वाहन ने उसे रोक लिया। वहीं दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस मंगवाकर घायल को रेफरल अस्पताल भेज दिया।
जहां अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ वीर प्रताप सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं थाना के एएसआई रणवीर प्रसाद एवं पुलिस बल एक्सीडेंट स्थल से कमांडर एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे ले लिया। वहीं पुलिस पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंच कर घायल से फर्द ब्यान लिया गया। और जांच में जुट गए।