13 Dec 2025, Sat

प्रखंड सभागार कक्ष से बीआरसी बीपीओ बीआर कुजूर को दी गई भावभीनी बिदाई

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग के बीपीओ विभा रानी कुजूर की विदाई एवं नए बीपीओ संतोष कुमार दुबे के स्वागत में बीईईओ रंभा चौबे की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा विभाग के तमाम कर्मी,सीआरपी, बीआरपी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने बीपीओ विभा रानी कुजूर को बुके एवं अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया।साथ ही उनके कुशल नेतृत्व,उनकी मिलनसार और मधुर व्यवहार तथा उत्तम कार्य शैली की सराहना की। साथ ही लोगों ने इनकी कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए पुनः मझिआंव में आने की इच्छा जाहिर की। इसके साथ ही कार्यक्रम उपस्थित तमाम में लोगों ने नए बीपीओ संतोष कुमार दुबे का गर्मजोशी के साथ पुरजोर स्वागत किया।

इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे के मार्गदर्शन में नए बीपीओ संतोष कुमार दुबे के साथ मिलकर प्रखंड क्षेत्र में शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमिक प्राथमिक विद्यालय रपूरा के प्रधानाध्यापक लव कुमार पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *